Sudha Murti News : Uterine Cancer
Sudha Murti जी ने राज्यसभा में सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की मांग करी है सरकार से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेखिका सुधा मूर्ति को सदन के लिए मनोनीत किया और सुधा मूर्ति जी ने 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए सर्वाइवल कैंसर के टीकाकरण की उपलब्धता की बात पहुंचाई है सरकार तक ताकि उनकी जो बहने इस से पीड़ित है वह आगे आने वाली पीढ़ी पर न पहुचे, और उन्होंने यह भी कहा है कि इससे कई महिलाओं की जान चली जाती है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए है काफी पिछड़े इलाकों में इसकी तादाद बहुत ज्यादा है जिस वजह से उनको इस पर टीकाकरण की व्यवस्था लानी चाहिए ताकि उनकी जनता में यह बीमारी फैलने से बचे।
Who Is Sudha Murti ?
जिन्होंने हमारे राज्य सरकार से सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण की व्यवस्था की मांग करिए वह सुधा मूर्ति 73 वर्षी है, और वह अपने जीवन काल में एक लोकप्रिय लेखिका और शिक्षिका के पद पर शोभित रही हैं अगर हम अभी करंट की बात करें तो वह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में शोभित है 1950 में उत्तर कर्नाटक के हवेरी जिले के शिव गांव में जन्म हुआ था सुधा मूर्ति जी का तब से ही अपने आस पास की गंभीर परेशानियों के सुधर के लिए लगी हुई है और अपने जीवन से ज्यादा अपने आस पास के जीवन की चिंता करते हुए सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचा रही है।
Hello friends, my name is Nitesh Kumar, I work as a news writer and I have also done journalism in which I have learned news writing and reporting, I publish current date Breaking news in it and If you want to contact me you can mail me at Help@Sabhikhabre.com