NEET Big Update Live News
NEET के मामले को लेके संसद मै हुआ जबरजस्त हंगामा जिसको लेकर के NEET को सोमवार तक लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही को विराम दिया गया, लोक सभा मै राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा की जाए इसकी मांग की, लेकिन माइक को बंद करने का आदेश दिया और स्पीकर बोले की मेरे पास बटन होता तोह मै यही से तुम्हारा माइक बंद कर देता।
NEET Big Update Live News
29 जून को वलिका अर्जुन खरगे ने राज्य सभा मै NEET पे चर्चा की मांग की और मांग न सुनने पर गुस्सा हुए खरगे, इससे नाराज हुए सभापति श्री जगदीश उन्होंने कहा की इस संसद के इतिहास मै आज सबसे खराब दिन है, खरगे ने उप राष्ट्रपति को कहा की उन्होंने मेरा जान बुझ कर अपमान किया और कहा इसलिए मै वेल मै गया था।
NEET Big Update Live News
कांग्रेस दे रही है खरगे का जोर शोर से समर्थन और कोशिश मै जुटी हुई है इस मामले की सुनवाई करवाने के लिए, हमको NEET के मामले मै आगे और भी अपडेटिड न्यूज़ मिलते रहेंगी, अभी इस चार्चा को संसद मै उठाया जाएगा और जब ये चर्चा संसद मै उठेगी तोह इसपर सरकार ध्यान केंद्र करेगी जिससे बच्चो को मिलेगी राहत और बच्चे निकलेंगे इन चुनोतियो भरे दिन से, बने रहिये हमारे साथ आपको पल पल की लाइव अपडेट देते रहेंगे।
महत्यपूर्ण खबरे :
Hello friends, my name is Nitesh Kumar, I work as a news writer and I have also done journalism in which I have learned news writing and reporting, I publish current date Breaking news in it and If you want to contact me you can mail me at Help@Sabhikhabre.com