NEET Big Update Live News : NEET को लेके बड़ी खबर सामने आयी

NEET Big Update Live News

NEET के मामले को लेके संसद मै हुआ जबरजस्त हंगामा जिसको लेकर के NEET को सोमवार तक लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही को विराम दिया गया, लोक सभा मै राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा की जाए इसकी मांग की, लेकिन माइक को बंद करने का आदेश दिया और स्पीकर बोले की मेरे पास बटन होता तोह मै यही से तुम्हारा माइक बंद कर देता।

NEET Big Update Live News

29 जून को वलिका अर्जुन खरगे ने राज्य सभा मै NEET पे चर्चा की मांग की और मांग न सुनने पर गुस्सा हुए खरगे, इससे नाराज हुए सभापति श्री जगदीश उन्होंने कहा की इस संसद के इतिहास मै आज सबसे खराब दिन है, खरगे ने उप राष्ट्रपति को कहा की उन्होंने मेरा जान बुझ कर अपमान किया और कहा इसलिए मै वेल मै गया था।

NEET Big Update Live News

कांग्रेस दे रही है खरगे का जोर शोर से समर्थन और कोशिश मै जुटी हुई है इस मामले की सुनवाई करवाने के लिए, हमको NEET के मामले मै आगे और भी अपडेटिड न्यूज़ मिलते रहेंगी, अभी इस चार्चा को संसद मै उठाया जाएगा और जब ये चर्चा संसद मै उठेगी तोह इसपर सरकार ध्यान केंद्र करेगी जिससे बच्चो को मिलेगी राहत और बच्चे निकलेंगे इन चुनोतियो भरे दिन से, बने रहिये हमारे साथ आपको पल पल की लाइव अपडेट देते रहेंगे।

महत्यपूर्ण खबरे :

JPNIC Big Update 2024

JPNIC Update

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *