मोदी जी ने कांग्रेस को परजीवी कहा : Modi Called Congress a Parasite

Modi Called Congress a Parasite

सत्ता और विपक्ष दोनों में लगातार सवाल और जवाब की प्रक्रिया जारी है तभी नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि मुझे एक छोटा सा जुमला याद आता है कि 99 मास्क लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और वह सब को दिखाता था कि देखो कितने ज्यादा मास्क आए हैं मेरे परीक्षा में तो लोग भी जब 99 सुनते थे तो शाबाशी देते थे और उसका हौसला बुलंद कर देते थे जिससे वह फूला नहीं समा रहा था तभी फिर उनके टीचर आए तो उन्होंने कहा कि किस बात की मिठाई बांट रहे हो यह 100 में से 99 नहीं लाया, यह 500 मै से 43 लाया है अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है यह जुमला उन्होंने विपक्ष के लिए मारा है।

मोदी का पलट वार

मोदी जी ने संसद में कहा कि कांग्रेस  के नेताओं के बयानों में यह बस बयान बाजी है शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है उन्होंने बताया की जिस तरह से शोले फिल्म मैं वह मौसी याद होगी तो उसी के डायलॉग में मोदी जी ने अपनी बात रखी : की तीसरी बार ही तो हारे हैं, मौसी यह बात तो सही है की तीसरी बार ही हारे है पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना, मोदी जी ने इस तरह से उपहास उड़ते हुए राहुल गांधी पर किया अपना पलटवार और कहा की 13 राज्यों में  जीरो सीटें ही तोह आई है पर हीरो तो है ना मौसी, मोदी जी ने फिर मौसी स्टाइल मैं कहा : कि ये पार्टी की लुटिया तो डूब ही गयी है लेकिन अरे मौसी अभी पार्टी साँसे तो ले रही है इस तरह से उन्हीं की भाषा में कांग्रेस को संबोधित किया।

मोदी जी ने कांग्रेस को परजीवी कहा : Modi Called Congress a Parasite

मोदी जी ने कहा की जनादेश को फर्जी जीत के जश्न मै मत दबाओ ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो उसे स्वीकार करो और उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस का जो साथी दल है उन्होंने चुनाव का विश्लेषण किया है कि नहीं यह चुनाव उन साथियों के लिए भी एक संदेश है  कि अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी अब जो 2024 से कांग्रेस है वह परजीवी कांग्रेस है और परजीवी वह होती है जो जी शरीर पर होता है उसके साथ रहता है और इस शरीर को ही खाता है और कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसे भी खा जाती है।

और अपनी सहयोगी पार्टी के सभी वोटो को खा जाती है इसलिए कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है क्योंकि वह दूसरी पार्टी जो उसके साथ गठबंधन है उनके वोट का खा जाती है और मोदी जी ने कहा कि मैं जब परजीवी कह रहा हूं तो तथ्यों के आधार पर ही कह रहा हूं और उन्होंने कहा कि मैं कुछ आंकड़े सदन में रखना चाहता हूं और अपनी जनता को बताना चाहता हूं जहां जहां भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था या जहां कांग्रेस मेजर पार्टी थी वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ और सिर्फ 26% है  लेकिन जहां किसी का पल्लू पकड़ कर चलते थे जहां वह जूनियर पार्टनर थे किसी पार्टी ने उनको कुछ दे दिया मौका ऐसे राज्यों में जहां कांग्रेस जूनियर पार्टनर थी वहां उनका स्ट्राइक रेट 50% है और कांग्रेस के 99 सीटों में से ज्यादातर सीटें उनके सहयोगों ने उनको जिताया है इसलिए मोदी जी ने कहा कि वह परजीवी कांग्रेस है 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी वहां उसका वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है इस तरह से नरेंद्र मोदी ने अपने बातों को प्रस्तुत किया।

Related :

Click Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *