संसद मै सिंगोल को किया इस्थापित | Singol in Sansad Bhavan News

संसद मै सिंगोल को किया इस्थापित | Singol in Sansad Bhavan News

नई संसद के शुरुआत में सिंगल का मुद्दा एक बार फिर से गर्म गर्मी में आ गया, समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी ने अपनी नाराजगी इस पर जताई और उन्होंने संसद से सिंगल को हटाने तक की मांग की, और उन्होंने यह बयान भी मीडिया के सामने दिया है कि यह देश हमारे राजा महाराजाओं की लड़ाई से आजाद हुआ है तो यह देश हमारे युवा पीढ़ी के वोट से चलेगा ना कि किसी डंडे की वजह से, तब भी हमारे नरेंद्र मोदी जी ने सिंगोल की स्थापना संसद भवन में की है, अगर हम कुछ पहले समय की बात करें तो 14 अगस्त 1947 को अंग्रेजों ने सत्ता हस्तांतरण के वक्त जवाहरलाल नेहरू को यह सौपा था, इसके बाद से मोदी सरकार ने ही इसकी खोज करके इतिहासकारों से पुष्टि लेकर के सिंगोल की स्थापना संसद भवन में की है, उन्होंने स्पीकर आसान को एक राजा की गददी के सामान रखते हुए सिंगोल को उनके पास विराज किया है।

विपक्ष है ना खुश सिंगोल से | Singol in Sansad Bhavan News

विपक्ष ने तब भी उस पर सवाल उठाए थे और इस बार भी, जब नरेंद्र मोदी जी ने संगोल की स्थापना की है तब भी विपक्ष से इस पर सवाल उठते जा रहा है और इसको ना स्थापित करने की मांग करता जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रच दिया है इतिहास दोबारा से सिंगल को संसद भवन में सजा करके उसकी मान मर्यादा प्रतिष्ठा को और भी ऊंचाइयों पर ले गए हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *