योगी सरकार ने किया भ्रस्टाचार पर करारा वार | JPNIC Update

योगी सरकार ने किया भ्रस्टाचार पर करारा वार

यु पी मै सी ऍम योगी का लक्ष है अपराध और भ्रस्टाचार को जड़ से ख़तम कर देना इसके लिए हमारे सी ऍम योगी ने एक से एक कड़े फैसलों को लिया है इन्होने तीन अध्यादेश भी पारित किये थी ताकि भ्रस्टाचार जड़ से ख़तम हो सके, योगी सरकार भ्रस्टाचार पर जबरजस्त काम करने मै लगी पड़ी है।

लखनऊ के JPNIC पर एक बड़ा खुलासा 

करीब 850 करोड़ की लागत से बने जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को लेकर योगी सरकार और समाज वादी पार्टी मै पहले से ही आरोप लगते रहे है लेकिन अभी JPNIC पर एक नया अपडेट सामने आरहा है जिससे ये मामला और भी रोमांचक मोड़ लेने वाला है, 8 महीने पहले JPNIC के गेट को फांदकर के अखिलेश यादव अंदर जाने के प्रयास कर रहे थे, JPNIC की बिल्डिंग एक बार फिर चर्चा सुर्खियों मै आगयी है, बताया जा रहा है की इस इमारत को अवैध रूप से बनाया गया था।

क्या है JPNIC ?

JPNIC का पूरा नाम है जय प्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय केंद्र, इस केंद्र के निर्माण के बढ़ से ही इस्पे काफी से मामले सामने आये है जिसमे सत्ता पे मौजूद पार्टी के साथ साथ विपक्षी ने भी कई बार इस्पे ऊँगली उठाई है और इस इमारत को अवैध रूप से बनने तक के इल्जाम को लगाया है, इस्पे 5 साल से जांच चल थी जिसपे आज रिपोर्ट सामने आयी है।

क्या निकला JPNIC के रिपोर्ट मै ?

JPNIC के रिपोर्ट मै निकला की लड़ा ऑफिस से JPNIC की DDR रेकॉर्ड गायब हो गए है, जांच के दौरान जो इमारत के बनने पर 864 करोड़ का खर्च हुआ था उसका कोई भी रेकॉर्ड नहीं मिल पाया है  सरकार ने LDA के वाइस चैयरमेन को FIR दर्ज करवाने का आदेश दिया है, 2017 मै यू पी सरकार ने JPNIC निर्माण मै 864 करोड़ रुपए के खर्च की जांच के आदेश दिए थे लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर मै JPNIC की DDR फाइल ही गायब पायी गयी, जिस वजह से जांच कमेटी अपना काम नहीं कर पा रही है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *