चाँद के ख़ुफ़िया इलाके से चीन ले आया मिटटी | China Moon Sand News

चाँद के ख़ुफ़िया इलाके से चीन ले आया मिटटी | China Moon Sand News

चीन ने चंद्रमा की सबसे अंधेरे इलाके से मिट्टी लाकर के इतिहास रच दिया है ऐसा करने वाला वह पहला देश बन चुका है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन चांद की 2 किलो मिटटी लेकर के वापस लौटा है, इस कामयाबी के पीछे चंद E6 मिशन सेंटर के वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति ने बधाई दी अब सवाल यह आता है कि

चीन चांद से मिट्टी क्यों लाया है China Moon Sand News

चीन क्योंकि वह यह जानना चाहता है कि कहीं उसे अंधेरे हिस्से में कोई पानी का स्रोत तो नहीं है कहीं वहां पर बर्फ तो नहीं जमती है जिस वजह से वह पानी का स्रोत पता करके वहां जीवन की संभावना को देख सकें.

China Moon Sand News

चांद की उसे अंधेरी स्थान की मिट्टी चार अरब साल पुरानी बताई जा रही है, उस मिट्टी के सैंपल से हमारे साइंटिस्ट यह निकाल पाएंगे कि वहां पानी की मौजूदगी कितने प्रतिशत है और साथ ही चंद्रमा का निर्माण कैसे और कब हुआ और उनकी खासियत की सभी जानकारी हमको प्राप्त हो जाएगी मून से जुड़े हुए सभी प्रोजेक्ट के लिए अब चंद की मिट्टी का इस्तेमाल हो सकता है, अब चंद्रमा पर भी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होने की सम्भावना बन रही है  क्योंकि अभी हाल ही में बातचीत के दौरान यह पता चला है कि वह इस पर जांच और आगे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्मित करने की चर्चा में है इसी बातों के अंतर्गत चंद्रमा से ईंट बनाने का भी प्लान सामने आ रहा है और अगर चीन इतना सब कुछ खोजबीन कर लेता है तो चीन अपना सबसे पहला बेस चंद्रमा पर ही निर्मित करेगा.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *