3G और 4G का Fullform  क्या है : What Is The Full form Of 3G and 4G

3G और 4G का Full form  क्या है : What Is The Full form Of 3G and 4G

इंटरनेट के शुरुआत के बाद से हमारे सभी के जीवन मैं काफी सारी सुविधाएं आ चुकी हैं  जिस वजह से हम सभी का कार्य और भी आसान हो चूका है अगर हम शिक्षा के छेत्र की बात करें तोह वहां भी इंटरनेट बहुत ही अहम् हिस्सा निभाता है।

सन 2000 में जब 3G आया था तब हम सभी लोगों ने 3G का इस्तेमाल बहुत ही  मजे से किया था लेकिन उस समय की बात करें तो 3G का इंटरनेट पैक काफी महंगा आता था जिसमें हमको ₹350 से ₹400 में 1GB इंटरनेट देखने के लिए मिलता था, लेकिन अभी अगर हम 5 और 4G की बात करें तो उसमें हमको इंटरनेट प्लान काफी सस्ता मिलता है जो हमको ₹200 रुपए पर डेढ़ जीबी हमको देता है, उसमें हम 4G का मजा ले लेते हैं अगर हम 5G की बात करें तो अभी 2024 में 5G अनलिमिटेड हमको मिल रहा है और हमारे ऑडियंस के मन में भी यह ख्याल जरूर आता होगा कि आखिर 3G 4G 5G में जो G लगा होता है इसका मतलब क्या होता है, 3G का मतलब होता है थर्ड जनरेशन वह तीसरी जनरेशन का इंटरनेट था जो की स्पीड 3G के तौर पर देता था, जी का मतलब होता है जनरेशन, ऐसा ही 4G में है 4G का मींस होता है 4th जेनरेशन एंड 5G का मींस 5th जनरेशन जैसे-जैसे जनरेशन बदलती गई वैसे-वैसे इंटरनेट की स्पीड के साथ-साथ इसमें जी के पहले का नंबर इंक्रीज कर दिया गया।

Related Posts