आपने कभी ना कभी एरोप्लेन में ट्रेवल जरूर करा होगा

अगर ट्रैवल नहीं करा   है तो आपने देखा जरूर होगा  

आपने यह जरूर सोचा होगा  

आखिर इसका रंग सफेद ही क्यों होता है  

काफी सारे एरोप्लेन में थोड़ी-थोड़ी जगह पर रंग दूसरा हो सकता है 

लेकिन अधिकतर हवाई जहाज में सफेद ही रंग पाया जाता है 

क्योंकि इसका रीजन है धूप  

अगर हम कोई और रंग एयरप्लेन पर करेंगे तो 

उड़ते समय सीधे सूर्य की रोशनी पड़ेगी  

जो की हानिकारक है, इसीलिए सफेद रंग किया जाता है