हम सभी जानते है की पेपर का इस्तेमाल लिखने मै किया जाता है
पेपर की खोज 201 ईसा पूर्व चीन मैं हुई थी
उस समय हान राजवंश का कार्यकाल चीन मै चल रहा था
चीन के ही निवासी "काई लून" ने इसकी खोज की थी
कागज़ को बनाने के लिए हमको पेड़ की आवश्यकता पड़ती है
पेड़ के नाम : चीड़, सनोबर, हेमलॉक, प्रसरल, लार्च
इन पढ़ो के दूध यानी इनके चिपचिपे द्रव से बनाया जाता है
उस द्रव को सेल्यूलोज कहा जाता है
सेल्यूलोज को मशीन के अंदर डाला जाता है
जिससे पेपर बनके बहार आता है, फिर उसको सुखाया जाता है