बड़ी खबर : UPPSC ने परीक्षा मै गड़बड़ी की बात स्वीकार कर ली है

UPPSC Big Update Live

UPPSC के मेंस परीक्षा मै जो गड़बड़ी 2022 मै हुई थी उसको इलाहाबाद हाई कोर्ट मै स्वीकार कर लिया है,

हम सभी यह तो जानते हैं कि UPPSC  हमारे भारत देश के लिए कितना मुख्य एग्जाम माना जाता है उसमें भी अगर गड़बड़ी हो गई है तो इसका मतलब है कि हमारा शिक्षा कार्य इतना पीछे है की चाँद पैसो के लिए ईमान को बचो के भविष्य के साथ बदल दिया जाता है, आखिर  क्या एक्शन लेती है सरकार इस पर क्योंकि उसमें 50 अभ्यर्थी ऐसे थे जिनके  रिजल्ट के साथ अदला-बदली की गई  थी, आखिर कौन-कौन लोग शामिल थे क्या होता है हमारी सरकार क्या एक्शन लेती है बच्चो के भविष्य को मद्दे नजर रखते हुए, यह हमको आगे देखते रहना है लेकिन यह जो भी हुआ है यह काफी गलत और  गैरकानूनी है इस पर हमारी सरकार को अपनी नजर रखते हुए जो भी लोग शामिल है उनको सजा दिलवानी चाहिए है, आखिर कहां है यह हमारे शिक्षा मंत्री है क्या है उनके निर्देश यह हमको आगे देखने के लिए मिलने वाले हैं, आखिर क्या लेते हैं वह इस पर विचार और क्या इस पर सुझाव दे करके वह इसको आगे के लिए सफल बनाते हैं कि अगली बार ऐसा कोई भी परिणाम हमको देखने के लिए नहीं मिलेगा यह देखने के लिए हमको आगे तक का इंतजार करना पड़ेगा.

UPPSC Big Update Live 

2022 में UPPSC का एग्जाम 27 सितंबर को कंडक्ट कराया गया था और 1 अक्टूबर 2022 को इसको खत्म कर दिया गया था जिसमें सभी बच्चों ने अपना पेपर बखूबी लगन के साथ लिखा था पर उनको ये नहीं पता था की चंद लोग उन बच्चो के पेपर के रिसल्ट किसे दूसरे के साथ हेर फेर कर देंगे, सूचना सामने आयी है की 50 बच्चो के रिसल्ट को हेर फेर किया गया है, क्या पता ये आकड़ा हर साल का हो या इससे ज्यादा हो, क्योकि ये तोह इलाहाबाद हाई कोर्ट मई उन्होंने संख्या को क़ुबूल किया है लेकिन ये निश्चित भी तोह नहीं है की इतना ही है या नहीं, इसपर प्रशाशन क्या नजर डालता है और क्या कार्यवाही करताहै उसको देखना अभी बाकी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *