आखिर क्यों बिछे होते है ट्रैन की पटरी के नीचे पत्थर | Train Tracks Stones

Train Tracks Stones

हम सभी ने अपने जीवन में एक न एक बार ट्रेन का सफर जरूर किया होगा चाहे वह कहीं जाने के लिए हो या फिर कहीं से आने के लिए हो क्योंकि ट्रेन का सफर इतना सुविधाजनक है जिसको हर एक भारतीय नागरिक करना पसंद करता है, और तभी वह जब सफर कर रहा होता है तो उसके मन में काफी सारे सवाल चल रहे होते हैं उसमें से एक यह है कि आखिर यह जो ट्रेन की पटरियां होती है उनके नीचे पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं, चलिए इसकी हम आपको पूरी जानकारी दे देते हैं यह जो पत्थर होते हैं इनको आम भाषा में गिट्टी बोला जाता है जिसकी प्रमुख भूमिका घर को बनाने में होती है और आप लोगों ने भी अपने घर में बनते समय पर जरूर देखा होगा कि आप लोग इसे घर बनते समय  गिट्टी का इस्तेमाल होता है तो इसलिए यह ख्याल भी आता है कि आखिर यह फालतू क्यों डाली रहती ट्रैन के ट्रेक पर इसको या फिर किसी अच्छे तौर पर स्थाई करा जाए फिर भी यह क्यों ऐसे डाली रहते हैं ट्रैक्स के नीचे क्या फायदा है इसका।

  • आखिर क्यों बिछे होते है ट्रैन की पटरी के नीचे पत्थर
  • आपने जरूर अपने जीवन मै ट्रेन का सफर किया होगा
  • और जरूर ये सोचा होगा की आखिर ये पत्थर क्यों होते है
  • ट्रैन तोह बिना पत्थरो के भी ट्रैक पर चल सकती है
  • तोह चलिए पूरी जानकारी आपको देते है
  • ट्रैन के ट्रेक के नीचे बिछे पत्थर कंक्रीट के बने स्लीपर को स्थिर रखने मै मदद करते है
  • यदि ट्रेक पर पत्थर नहीं होंगे तोह कंक्रीट से बने स्लीपर एक जगह नहीं रुक पाएंगे
  • यदि ट्रेक पर गिट्टी नहीं बिछायी जायेगी तोह वह जगह घास और पेड़ पौदो से भर जायेगी
  • जिससे ट्रैन को चलने मै भी असुविधा होगी
  • जब ट्रेक पर ट्रैन चलती है तोह कम्पन पैदा होता है जिस कारण
  • पटरियों के फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है
  • कम्पन को काम करने और पटरिओ को फैलने से बचने के लिए गिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *