Heavy Rain Update 8 July Live News : 8 जुलाई की महत्यपूर्ण खबरे

Heavy Rain Update 8 July Live News : 8 जुलाई की महत्यपूर्ण खबरे

  • महाराष्ट्र के रायगढ़ से बड़ी खबर वहां पर दिख रहा है बाढ़ का दिल दहला  देने वाला मंजर वहां पर बाढ़ ने खौफनाक तरीके से अपने आगोश में लिया वहां के पर्यटकों को, अच्छी बात यह है कि जितने भी लोग वहां पर बाढ़ की चपेट फंसे थे वह सब सुरक्षित बाहर आ चुके हैं।
  • मुंबई में बढ़ती बारिश और बाढ़ से हालात वहां की खराब होते हुए दिख रहे हैं जिसकी वजह से वहां की सड़कों पर लग चुका है लंबा जाम और लोग अपना आना जाना नहीं कर पा रहे हैं सही से।
  • वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर घुटनों तक पानी भर चुका है।
  • मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान की वजह से दर्जनों पेड़ गिर चुके हैं महाराष्ट्र में।
  • मध्य प्रदेश के भी जटाशंकर धाम में चारों तरफ से पानी का सैलाब दिख रहा है क्योंकि वहां पर भी पानी की लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।
  •  नेपाल के कुछ जिलों में बाढ़ से हुए बहुत बुरे हालात जिसमें वहां की पुलिस ने लोगों को रेस्कू किया है।
  • गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी और सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
  • गुजरात के सूरत में खाई में गिरी बस और दो बच्चों की  मौत।
  • पुतिन के निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी होंगे आज की रात के खाने में शामिल।
  • रत्नागिरी दुर्ग में आज सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया क्योंकि वहां पर बारिश का हाईलाइट जारी और बारिश मचा रही है कोहराम।
  • असम और बिहार में मचाई है बाढ़ ने हाहाकार लोगों के घर और गाड़ियां जा रही है बहती हुई पानी मैं।
  • रत्नागिरी महाराष्ट्र में कमर तक आ चुका है पानी, पानी का स्तर बढ़ाते हुए वहां पर हाई अलर्ट जारी।
  • हल्द्वानी उत्तराखंड में जो टूरिस्ट गए थे उनको भी निकलने में समस्या हो रही है क्योंकि वहां पर भी पानी के बहाओ ने अपनी गति पकड़ ली है जिस वजह से उनका निकलना मुश्किल हो रहा है।
  • पहाड़ी इलाकों में पत्थरों का खतरा बढ़ते जा रहा है क्योंकि जिस तरह आसमान से बारिश गिर रही है उसी प्रकार पहाड़ों से भी पत्थरों का लगातार गिरना जारी है जिसमें लोगों के घायल होने की संभावना भी बताई जा सकती है।
  • जम्मू कश्मीर के पुँज में भी लगातार बारिश की वजह से वहां की चट्टानें टूटकर के ऊपर से गिरने लगे।

8 July More News :

Click Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *