UP मै योगी ने उठाये बड़े कदम : CM Yogi Took Big Steps in UP

CM Yogi Took Big Steps in UP

चुनाव में बीजेपी की हार के बाद आदित्यनाथ योगी ने इस पर काफी बड़े फैसले लिए हैं, जिससे कि यह सामने आ सकता है कि आखिर क्या रही वह बड़ी वजह जिसकी वजह से यूपी में बीजेपी की हार हुई, आखिर बीजेपी कैंडीडेट्स क्यों हारी इसके लिए बीजेपी की स्पेशल टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है, उस रिपोर्ट को लखनऊ प्रदेश के मुख्यालय में भेज दी गई है।

CM Yogi Took Big Steps in UP

जिससे चर्चा यह हो रही है की जो विधायक और पूर्व सांसद हैं उनके बीच काफी ज्यादा विवाद की बातचीत सामने आई है, जिसकी वजह से यह चुनाव के ऊपर इफेक्ट डाला है, रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र काफी जोरों जोरों से किया गया है कि मंत्री विधायक सांसदों में एक जुटता नहीं थी, जिसकी वजह से उनकी आपसी लड़ाई ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया, और बीजेपी को हार का सामना उत्तर प्रदेश के अंदर करना पड़ा, इसको लेकर के उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं जिसमें से वह भ्रष्टाचार जैसे मुख्य कार्यो पर भी बात कर रहे हैं।

CM Yogi Took Big Steps in UP

अयोध्या मै हार होने पर उन्होंने कुछ बड़े फैसले भी इस पर उठाए हैं, जैसे कि अयोध्या में राम मंदिर के रास्ते में होने वाले गड्ढो के ऊपर उन्होंने कंस्ट्रक्टर को भी सस्पेंड कर दिया है, साथ ही भ्रस्टाचार जैसे मामलो पर भी उन्होंने अपनी नजर कस ली है, और यहां तक की काफी सारी जगह से भी उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी को हार मिली है जिसकी वजह से बीजेपी ना खुश दिखती हुई नजर आ रही है, और वह सभी जगह पर सभी इलाकों पर एक कड़ी नजर के साथ अपनी कड़ी निगरानी करते हुए उसको सही करने की बात और कोशिश कर रही है ताकि अगली बार से बीजेपी का परचम गिरता हुआ नजर ना आए उत्तर प्रदेश के अंदर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *