Live News बड़ी खबर कावड़ यात्रा के ऊपर : Chandra Shekhar News On Kavad Yatra

Chandra Shekhar News On Kavad Yatra

नगीना के सांसद चंद्रशेखर जी ने एक बहुत ही बड़ा बयान दिया है कि वह अपने पिछले बयान पर अड़े हुए हैं और उन्होंने अपना बयान दिया कि संविधान हर व्यक्ति को उसके धर्म के हिसाब से अलग-अलग आजादी देता है जिसमे वह अपने अनुसार अपने धर्म से जुडी हुए सभी कार्य क्रियाओं को अपने हिसाब से कर सके बिना किसे की रोक टोक के, इसका मतलब यह नहीं है कि वह किसे भी धर्म के व्यक्ति से उसकी आस्तिक आजादी छीन ली जाए।

कावड़ यात्रा जो कि हमारे देश की प्रमुख यात्रा मानी जाती है जिसके लिए सभी भक्त अपने घर से कावड़ को लेकर के बड़े हर्ष से निकलते हैं और यह 10 से 15 दिन की होती है जो कि हर एक व्यक्ति की धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई है और उसे इजाजत दी जाती है और ईद साल में दो बार होती है तो अगर उसका सम्मान करते हुए उसके लिए भी इजाजत दी जाए तो क्या दिक्कत है, चंद्रशेखर जी ने अपना बयान सामने लाकर रखा है कि वह चाहते हैं कि ईद को भी उतना ही सम्मान दिया जाए इस देश के अंदर जिस तरह वह अपने हिंदू समाजवादी लोगों को सम्मान देते हैं, उनके धर्म को देखकर के अगर वह हिंदू धर्म से है तो इसका मतलब यह ना हो कि वह एक ही धार्मिक संप्रदाय को आगे रखें उनका अधिकार है कि वह हर संप्रदाय चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो जैन हो क्रिस्टियन हो सिख हो, हर धर्म को उनको आगे रखना चाहिए यह उनकी विचारधारा है जो कि उन्होंने अपने बयान में सांसद चंद्रशेखर ने सामने रखी है और वह अपने मुस्लिम भाइयों के साथ आगे चढ़कर के यह बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं कि उनकी बात पर अमल किया जाए और मुस्लिम भाइयो को भी उतना सम्मान हमारे भारत देश मै मिलना चाहिए जितना हमारे हिन्दू भाई बंधुओ को दिया जाता है, चाहे वह कलश यात्रा को लेके हो या चाहे वह कावड़ यात्रा को लेके हो, अगर वह उनके सभी कार्यो पर अपना समर्थन देते है तोह उनको मुलिम भाइयो की तरफ भी सम्मान देना चाहिए है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *