Live News : संसद मै अखिलेश यादव के सवाल | Akhilesh Yadav’s questions in Parliament

Akhilesh Yadav’s Questions In Parliament

अखिलेश यादव ने संसद मै कहा की सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी बात को लगातार रखते जा रहे है  उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अध्यक्ष जी आपको और आपके साथ-साथ सभी चुने हुए सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं इस तरह से उन्होंने अपनी स्पीच की संसद में शुरुआत करी, इसके आगे उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश के उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने लोकतंत्र को एक तंत्र बनाने से रोका है, और उन्होंने कहा की चुनाव के समय पर अध्यक्ष जी ऐसा कहा गया था कि भाजपा के नारा के हिसाब से 400 पार होंगे इस बार और हमारी समझदार जनता को उन्होंने फिर से एक बार धन्यवाद दिया और कहां की अध्यक्ष जी महोदय दरबार तो लगा है पर बड़ा गम का माहौल छाया हुआ है और उन्होंने कहा कि यह सत्ता में बैठी हुई सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है यह जल्दी समय में गिरने वाली सरकार है उन्होंने कहा कि भारत समझ चुका है कि हमारा इंडिया अब प्रो इंडिया हो चुका है, और इंडिया इलैंस की नैतिकता के रूप से जीत हुई है और यह इंडिया के लिए सकारात्मक राजनीति और लेटेस्ट जो की पॉजिटिव है उसकी जीत हुई है।

Akhilesh Yadav’s Questions In Parliament

अखिलेश यादव ने अपने कुछ सवाल भी प्रस्तुत किया कि यह सरकार कहती कि हम फिफ्थ लार्जेस्ट इकोनामी बन गए हैं और पीडीपी के मामले में फिफ्थ वर्ल्ड की इकोनॉमी बन गए हैं, लेकिन यह सरकार हम सभी से यह क्यों छुपाती है कि अगर यह सबसे लार्जेस्ट इकोनामी पांचवें नंबर की बन गई है तो हमारे देश की पर कैपिटाएं इनकम प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है, हमने तो यह सब कुछ देखा की दिल्ली की सरकार ने कहा है कि अगर 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगी, तो जहां से प्रधानमंत्री जी चुनकर के आते हैं वहां का प्रदेश सरकार अभी कह रहे हैं कि हम 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना लेंगे, देश की इकोनामिक कहां पहुंच गई पर कैप्टन इनकम क्या है? लेकिन अगर उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी 1 ट्रिलियन डॉलर की बनाना है तो उसको 35% की ग्रोथ चाहिए और अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनको यह नहीं लगता है कि कभी 35% की ग्रोथ प्रदेश के अंदर देखने के लिए मिलेगी, और उन्होंने अपने भाषण में यही भी कहा कि अगर यह इकोनॉमी की बात करना है तो हम इनिक्वालिटी से कितने ऊपर है इसको भी देखिये, और जो लोग चुनाव को अपने तरीके से मोड़ देते हैं उनको अखिलेश यादव ने कहा कि अध्यक्ष महोदय इस चुनाव के परिणाम में तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया और जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *