Team India Welcome Ceremony Live Updates: भारतीय टीम का जोरदार स्वागत
हमारी भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी लेकर के प्रधानमंत्री आवास पहुंच रही है, और चाहे वह होटल के बाहर हो या फिर एयरपोर्ट के बाहर हो जोरों शोरों से भीड़ लगी हुई है, चंद्रप्रकाश नायडू भी प्रधानमंत्री आवास के अंदर है और हमारी भारतीय टीम का भी स्वागत प्रधानमंत्री आवास के अंदर किया जाएगा, और इस चैंपियन ट्रॉफी की बधाई दी जाएगी।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब टीम इंडिया ट्रॉफी हारे थी उस समय भी उन्होंने हर एक व्यक्ति को फोन लगा करके उनका मनोबल बढ़ाया था और इस बार भी जब हमारी भारतीय टीम जीत गई है तब भी उन्होंने सबको बधाई दी है पर्सनली फोन करके, यह नरेंद्र मोदी जी की बहुत ही अच्छी बात लगी है हमारी जनता को, और इस ट्रॉफी को लेकर के प्रधानमंत्री भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और आधे घंटे तक की वार्तालाप पूरी टीम इंडिया के साथ करने वाले है, और आज का नाश्ता भी टीम इंडिया का नरेंद्र मोदी जी के घर पर होने वाला है, होटल से टीम इंडिया निकल चुकी है प्रधानमंत्री आवास की तरफ, क्योंकि वहां पर भी उनका जोरो जोरो से स्वागत इंतजार कर रहा है साथ ही नरेंद्र मोदी भी खुद उनका स्वागत करने के लिए वहां पर रहेंगे और सुबह का नाश्ता के साथ आधे घंटे की वार्तालाप भी नरेंद्र मोदी जी के साथ होगी, होटल मौर्य से निकल चुकी है भारतीय टीम और वह जा रहे हैं नरेंद्र मोदी के हाउस पर।
17 सालों के बाद हमारी भारतीय टीम विश्व कप जीत चुकी है और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है यह कहना है हमारी जनता का जो वहां भीड़ में शामिल हैं, लोग वहां इंतजार कर रहे हैं टीम इंडिया को बधाई देने का और जो टीम इंडिया ने अपनी जान लगाकर विश्व कप को जीता है उससे देश का गर्व और गौरव कई गुना ऊंचा हो चुका है सड़कों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि टीम इंडिया जैसे-जैसे प्रधानमंत्री आवास की तरफ जा रही है वैसे वैसे लोग भी उनके पीछे-पीछे वहां तक उनका स्वागत करने के लिए भागते जा रहे है।
Hello friends, my name is Nitesh Kumar, I work as a news writer and I have also done journalism in which I have learned news writing and reporting, I publish current date Breaking news in it and If you want to contact me you can mail me at Help@Sabhikhabre.com