हाथरस के मुददे पर हुई सवालों की बौछार | Hathras Live News Update

हाथरस के मुददे पर हुई सवालों की बौछार | Hathras Live News Update

2 जून दिन मंगलवार को हुए हाथरस  हादसे में 100 से भी ज्यादा लोग मृतक हो चुके हैं जिस पर जनता और विपक्ष लगातार  सवालों की बौछार करने में जुटे हुए हैं, इस घटना की रिपोर्ट आदित्यनाथ योगी की टेबल पर पहुंचा दी गई है, अब देखना यह है कि आखिर क्या बड़ा कदम उठाते हैं हमारे आदित्यनाथ योगी।

हाथरस विषय पर उठाये गए सवाल

  • जनता जानना चाहती की हमारी सरकार आगे क्या निर्णय लेने वाले है हाथरस विषय पे
  • क्यों नहीं अभी तक पकड़ पा रही है पुलिस का प्रशासन अभी तक फरार बाबा को
  • आखिर बाबा का नाम क्यों नहीं है FIR मैं
  • क्यों नहीं रखा सूरजपाल का नाम क्या प्रशासन नहीं चाहता कि सूरजपाल को इस का जिम्मेदार माना जाए
  • 30 घंटे से बाबा को ढूंढने में पुलिस क्यों नाकाम है आखिर क्या पुलिस हमारी इतनी कमजोर हो गई है प्रशासन इतना कमजोर हो गया कि एक बाबा को भी नहीं पकड़ पा रही है 30 घंटे में
  • आखिर कौन है 121 मौतों का असली गुनहगार सिर्फ
  • आयोजन करता भी है फरार
  • क्या हमारे मासूम लोग किसी साजिश के शिकार हुए थे

हाथरस पर आदित्यनाथ योगी ने दिया अपना बड़ा निर्णय

उन्होंने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच होगी, हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इनकी जांच करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के पीछे साजिश रही है और सेवादार ने प्रारंभिक तौर पर मामले को दबाने की कोशिश की है उस पर भी भारी एक्शन लिया जाएगा सेवादार वहां से भाग गए हैं लेकिन हमारी पुलिस फोर्स उनको जल्द ही ढूंढ लेगी, हमारे सीनियर अधिकारी लगातार वहां पर कैंप कर रहे हैं ताकि वह इसकी बारीकी से जांच कर सके और कुछ लोग दुखद घटना में राजनीति कर रहे हैं कुछ लोग चोरी भी और सीनाजोरी भी कर रहे हैं सज्जन के संबंध किसके साथ है इन सभी की जानकारी की पुष्टि हमारा प्रशासन जल्द से जल्द करेगा और हमारे जनता के सामने इस प्रश्न का उत्तर भी लाकर के रख देगा और उन लोगों को भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी जो इसके पीछे भागीदार है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *