मोदी का लगातार वार कांग्रेस पर : Parliament Live News

Parliament Live News

आदरणीय नरेंद्र मोदी लगातार करते जा रहे हैं कांग्रेस पर पलट बार और कांग्रेस भी होती जा रही है अब चुप, नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा कि देश ने विकसित भारत को साकार करने का मन अब बना लिया है अब भारत को एक जुट होकर के समृद्धि का नया सफर तय करना होगा ऐसे समय यह देश का हमारे दुर्भाग्य है कि हिंदुस्तान में छह दशक तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी अराजकता फैलाने में जुटी हुई है।

कांग्रेस दक्षिण में जाकर उत्तर के खिलाफ बोलते हैं और उत्तर में जाकर के पश्चिम के लोगों के खिलाफ जहर उगलते हैं और इतना ही नहीं यह महापुरुषों के खिलाफ बोलते हैं और कांग्रेस ने जाती के आधार पर बांटने की हर कोशिश कर ली है, जिन नेताओं ने देश के हिस्से को भारत से अलग करने की वकालत की थी उनको सांसद  से टिकट मिलने तक का दुर्भाग्य हमको देखना पड़ा है, कांग्रेस पार्टी खुले आम एक जाति को दूसरे जाति के खिलाफ  लड़ने के लिए नई-नई अफवाहें फैला रही है।

Parliament Live News

नरेंद्र मोदी ने प्रशासन में यह भी कहा कि देश के हिस्से को तक बांटने पर उतर आए हैं और उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की दिशा में भी सोची समझी चाल लगातार चलते जा रही है, और चुनाव के दौरान जो बातें की गई, वह बात उनके राज्यों में जिस प्रकार से आर्थिक कर्म उठा रहे हैं, यह वह रास्ता आर्थिक अराजकता की तरफ देश को धकेलता ले जा रहा है, उनके राज्य देश पर आर्थिक बोझ बन जाए

इसलिए ये खेल जानबूझकर के खेला जा रहा है, कांग्रेस की तरफ से मंचो से साफ-साफ घोषणा की गई कि अगर इनके चुनाव  का परिणाम नहीं आया तो 4 जून को देश में आग लगा दी जाएगी लोग इकट्ठे होंगे अराजकता फैलाएंगे यह अधिकृत आवाहन किए गए, यह अराजकता फैलाना इनका मकसद है भारत के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में लाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया ऐसा नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा और उन्होंने कहा कि जो लोगों केki ये सब इनके फरेब मनसूबे थी इनकी राजनीति के काय पलट के लिए।

 नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा कि आजकल सिम्पेथी गेन करने का एक नया ट्रेंड चला है जिसमें नया खेल खेला जा रहा है फिर उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लग गया और उसकी मां डर गई कि आखिर क्या हो गया उसके बच्चे को, और फिर बच्चा और जोर से रोने लगा और फिर कहने लगा के मां मुझे आज स्कूल में मारा गया और उसने कहा कि

आज मुझे उस टीचर ने मारा कभी उस टीचर ने मारा और जोर-जोर से रो-रो करके माँ को बताने लगा जिससे माँ परेशान हो गई, मां ने कहा कि बेटा बात क्या थी वह लेकिन वह बात नहीं बता रहा था और रोते जा रहा था, कि मुझे मारा मुझे मारा बच्चा यह नहीं बता रहा था कि आज स्कूल में उस बच्चों ने किसी बच्चे को मां की गाली दी थी उसने यह भी नहीं बताया कि किसी बच्चे की किताबें फाड़ दी थी उसने यह नहीं बताया कि उसने टीचर को चोर कहा था उसने यह भी नहीं बताया कि किसी का टिफिन चुरा कर खा गया था नरेंद्र मोदी ने कहा की यही बचकाना हरकत कल सदन में कांग्रेस कर रही थी और उन्होंने कहा कि 2 जून को बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था कांग्रेस की तरफ से।

More News

Click Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *