JPNIC Big Update 2024
अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट JPNIC यानी कि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर की इमारत एक बार फिर से चर्चा में आ गई है इस पर फिर से इसके निर्माण में गड़बड़ी को लेकर के फिर से 7 साल से जांच चल रही थी, जिसके अब रिपोर्ट आई है जिसमें क्या सामने आया है चलिए आपको बताते हैं, इसमें सामने आए कि एलडी ऑफिस से JPNIC की डीपीआर फाइल गायब है, जिसमें 864 करोड़ का हिसाब लिखा हुआ था वह पूरी जानकारी अब नहीं मिल पा रही है. इसको भी एक संदिग्ध मामले की तरह देखा जा रहा है की आखिर वह भ्रस्टाचार से भरी हुई फ़ाइल कहा गयी।
आखिर कहां गई यह भ्रष्टाचार से भरी हुई फ़ाइल ( JPNIC Big Update 2024 )
इस पर सीएम आदित्यनाथ योगी की कड़ी नजर है और वह अपने निगरानी में इसको सीबीआई को सोप करके और अन्य डिपार्टमेंट भी लगा करके इसकी फाइल ढूंढने में लगे हुए है, साथ ही इस पर FIR भी दर्ज करवा दी गयी है, सरकार ने LDA के वाइस चेयरमैन को FIR दर्ज करने के लिए निर्देश भी दिए थे, वर्ष 2017 में योगी सरकार ने JPNIC के निर्माण में 864 करोड रुपए खर्च की जांच के आदेश दिए थे, डीपर में JPNIC के निर्माण मै 264 करोड़ मूल रकम रकम से भी कई ज्यादा खर्च किया गया था जिसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है, क्योंकि वह फाइल ही दफ्तर से गायब हो चुकी है, JPNIC लखनऊ के गोमती नगर में 18.64 एकड़ में बनाया गया था, साथ ही आपको यह जानकारी दे दूं कि JPNIC का निर्माण आरकॉम फॉर्म कर रही थी जो कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के काफी करीब बताई जा रही है, तो इससे यह जाहिर हो सकता है कि इसमें अखिलेश यादव का भी कुछ हाथ या कुछ लेना देना हो, अगर है तो आप हमारे साथ बने रहिए आगे खबरों में हम आपको जानकारी जरूर दे देंगे कि आखिर यह उनके साथ मिले हुए हैं या नहीं।
Hello friends, my name is Nitesh Kumar, I work as a news writer and I have also done journalism in which I have learned news writing and reporting, I publish current date Breaking news in it and If you want to contact me you can mail me at Help@Sabhikhabre.com