26 June Lok Sabha Speaker Election 2024 Result | आखिर कौन जीता अभी जानिये

26 June Lok Sabha Speaker Election 2024 Result – आखिर कौन जीता अभी जानिये

26 June Lok Sabha Speaker Election 2024 Result

जैसा कि हम सभी जानते हैं 26 जून 2024 को Lok Sabha Speaker Election 2024 Result आ चुका है और इस इलेक्शन के रिजल्ट में यह तो हम सभी को पता है कि आखिर कौन जीतने वाला था क्योंकि एनडीए के पास लोकसभा में 293 सांसद हैं और विपक्ष के पास 236 सांसद हैं तो यह चीज तो पहले ही सुनिश्चित हो चुकी थी कौन जीतने वाला है और वही हुआ, जी हां इस बार फिर से ओम बिरला ने अपनी स्पीकर पद की कुर्सी को संभाल लिया है और वह 5 साल तक के लिए इसमें नामांकित हो गए हैं।

26 June Lok Sabha Speaker Election 2024 Result

लोकसभा स्पीकर रिजल्ट आने के बाद यह चीज तो निश्चित हो गई है कि NDA  इस बार फिर से अपनी जड़ो को मजबूत कर चुका है और हर एक शासनिक जगह पर अपनी जगह बना ली है, अखिलेश यादव ने कहा है कि केवल विपक्ष को ही नियंत्रण में नहीं रखा जाएगा अगर नियंत्रण करना है तो उनका दोनों पार्टियों को ही करना पड़ेगा चाहे वह पक्ष की हो या विपक्ष की हो दोनों को समान रूप से ही प्रस्तावित करना पड़ेगा।

26 June Lok Sabha Speaker Election 2024 Result

राहुल गांधी ने भी बधाई दी ओम बिरला को दूसरी बार चुने जाने के लिए, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है आप उसे आवाज को अंतिम निर्णायक की तरह संभाले रखेंगे इस तरह से उन्होंने अपने वास्तविकता रूप में अपने शब्दों को प्रस्तुत किया और बधाई देते हुए उनसे विदा ली।

26 June Lok Sabha Speaker Election 2024 Result

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के लिए बधाई दी और उन्होंने कहा कि आपको पूरा सदन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दूसरी बार बनने के लिए लोकसभा स्पीकर. और साथ ही मंत्री क्रेन रिजु ने भी उनका स्वागत करते हुए बधाई दिया विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी उनको उस पद की शोभा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनको बधाई दी।

Related Posts